क्या है TATA की Satellite ?

 

दोस्तों army की needs को full fill करने के लिए भारत की private sector की companies भी मैदान में उतर चुकी हैं और भारत सरकार के सहयोग से ऐसे weapons का निर्माण कर रही है जिन्हें देखकर America जैसा देश भी हैरान है


 

TATA's Satellite

कुछ दिनों पहले आपने सुना होगा की TATA Group के Scientist, Indian Army के लिए ऐसे विमान को देश में विकसित करने जा रहे हैं जिसकी मदद से Indian Air Force किसी देश के ऊपर air strike या फिर किसी भी तरह के हवाई कार्रवाई को अंजाम दे सकती है इस विमान में ऐसी-ऐसी Technology का इस्तेमाल किया जाएगा जो America जैसे super power country के पास Present नहीं होगी | इसके अलावा Automobile company Mahindra, Indian Air Force के लिए ऐसे Transport विमान Menufacture करने जा रही है जिसका use करते हुए ना केवल सैनिकों को ही,बल्कि गोला बारूद को चुटकियों में border तक पहुंचाया जा सकेगा और तो और इसका इस्तेमाल करते हुए दुश्मन पर attack भी किया जा सकता है

दोस्तों इन सभी चीजों को जानना Important इसलिए है क्योंकि यह सभी चीजें देश में पहली बार हो रही हैं अब इसे आप भारत सरकार का विजन कहें या फिर Make in India की कामयाबी |

इसे भी पढ़ें -27 साल की उम्र में 9000 करोड़ का मालिक

Setellite का Control

भारतीय Scientist ऐसे-ऐसे weapons का निर्माण कर रहे हैं जिनके बारे में America , China, Russia और France जैसे देशों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा ,क्योंकि यह देश कुछ सालों पहले भारत को गरीब देश कहते थे, और कहते थे कि भारत के पास अपनी कोई टेक्नोलॉजी नहीं है

दोस्तों इसी कड़ी में देश की शान TATA ने एक और धमाका कर दिया है यह धमाका ऐसा है कि अब भारत को किसी विशेष काम को अंजाम पहुंचाने के लिए America जैसे देश की जरूरत नहीं पड़ेगी ,साथ ही अगर भारत चाहे तो सैकड़ों की संख्या में spy satellite,अंतरिक्ष में तैनात कर सकता है और दुश्मन की जासूसी व निगरानी कर सकता है

खास बात यह है कि इसका कंट्रोल भारत के पास होगा यानी कि इसका एक्सेस लेने के लिए भारत को America की permission की जरूरत नहीं होगी |

TATA के  वैज्ञानिक

दोस्तों आज के इस वीडियो में हम आपको TATA द्वारा किए गए इसी कारनामे के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, दरअसल दोस्तों TATA Group के वैज्ञानिकों ने Indian Army की मदद के लिए एक ऐसे military grade spy satellite को विकसित कर लिया है जो China और Pakistan के किसी भी नापाक चाल की जानकारी Indian army को देता रहेगा | हिंद महासागर में चीन के जासूसी जहाजों की मूवमेंट कैसी है LAC पर PLA यानी People's Liberation Army की नई साजिश क्या है POK में बैठे आतंकी ,भारत के खिलाफ कौन सी नई साजिश रच रहे हैं यह सारी जानकारी Indian army को आसानी से मिलती रहेगी ,यानी कि इस satellite का इस्तेमाल Indian army द्वारा गुप्त जानकारी इकट्ठा करने के लिए किया जाएगा, यह भारत का ऐसा पहला military grade spy satellite है जिसे भारत की किसी private sector की defense company ने तैयार किया है

इसे भी पढ़ें -भारत को दोस्ती निभाने की सजा देगा यूरोप !

Space-X 

Reports की माने तो इस satellite को अप्रैल महीने में elon musk की कंपनी Space-X के rocket से लॉन्च किया जाएगा मीडिया में जारी Reports के मुताबिक इस satellite को TATA Group के वैज्ञानिकों द्वारा पिछले सप्ताह ही कंप्लीट किया जा चुका है और अब जल्द ही इस से लॉन्चिंग के लिए फ्लोरिडा भेजा जाएगा

अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि आखिर TATA ने इस satellite को लॉन्च करवाने के लिए ISRO की मदद क्यों नहीं ली क्यों इस satellite को elon musk की कंपनी Space-X के rocket से लॉन्च किया जा रहा है तो दोस्तों इसका सबसे बड़ा कारण है launching cost, यह बात तो आप भी जानते हैं कि Space-X के पास reusable rocket technology मौजूद है जिसकी मदद से वह ३३% की लागत में किसी satellite को अंतरिक्ष में भेज सकता है यानी कि अगर किसी सामान्य rocket से satellite को अंतरिक्ष में भेजने पर 100 का खर्चा आता है तो Space-X उस खर्च को सिर्फ ३३ कर देता है यही कारण है कि TATA ने satellite को लॉन्च करवाने के लिए Space-X की मदद ली है ,हालांकि भारतीय Scientist भी reusable rocket technology विकसित कर चुके हैं और Space-X के बाद भारत दुनिया का दूसरा देश बन चुका है जिसके पास reusable rocket technology आ चुकी है लेकिन इसका इस्तेमाल करते हुए rocket को लॉन्च करने में अभी थोड़ा समय लगेगा 

रिपोर्ट्स के अनुसार

Economics Times द्वारा जारी की गई reports के अनुसार इस satellite को TATA समूह की कंपनी TATA Advance Systems Limited यानी TACL के scientists ने विकसित किया है इसे पिछले सप्ताह ही पूरी तरह से तैयार किया गया है अब इस satellite के लिए ground station को बनाने का काम किया जा रहा है

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ground station वह स्थान होता है जहां से किसी spy satellite को control किया जाता है और submeter resolution को process किया जाता है TATA Advance System Limited के वैज्ञानिकों ने इस satellite को तैयार करने में Latin American Company, set logic की help ली है जो 0.5 meter तक के resolution में clear pictures को click कर सकता है इससे Indian army और Indian nevy को border और maritime borders की निगरानी करने और strategic target को तय करने में मदद मिलेगी |

मालदीव जैसा देश,चीन का गुलाम बन चुका है और चीन के इशारे पर नाच रहा है चीन के जासूसी जहाज मालदीव में डेरा जमाए हुए हैं और भारत की Secret military institutions, defense establishments और weapons की जासूसी करने का प्रयास कर रहे हैं 

इसे भी पढ़ें -जानें Jio Brain, AI प्लेटफॉर्म का लाभ और कौन इसका उपयोग करेगा?

सेना की जरूरतें

गलवान जैसे संघर्ष के बाद border पर dragon की निगरानी करने के लिए Indian army की जरूरतें काफी बढ़ गई हैं ,लिहाजा बीते कुछ सालों में सेना द्वारा विदेशी संस्थाओं में इमेजरी खरीद में काफी increasement हुवा है |

अभी तक सेना को satellite intelligence के लिए अमेरिकी कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता था| हालांकि अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि क्या ISRO के पास इस प्रकार की कोई भी satellite मौजूद नहीं है?, तो दोस्तों ISRO के पास submeter resolution satellite मौजूद है लेकिन कई बार वे सेना की जरूरतों के लिए पर्याप्त साबित नहीं हो पाते, क्योंकि सेना को अक्सर बड़े कवरेज की जरूरत होती है और कई बार अर्जेंट जरूरत भी पड़ जाती है तो ऐसे में TATA के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई इस satellite से सेना की विदेशी कंपनियों पर निर्भरता काफी हद तक कम होगी और तत्काल डाटा उपलब्ध हो सकेगा| 

दुसरे देशों पैर कितना विश्वास?

यह बात तो आप भी जानते हैं कि America जैसे देश पर trust करना सबसे बड़ी मूर्खता है क्योंकि America सिर्फ मौके का मित्र है, जो कभी भी धोखा दे सकता है इसका एक सटीक उदाहरण मैं आपको बता देता हूं ,दोस्तों साल था 1999 का, भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध चल रहा था, ऊंचाई पर बैठे पाकिस्तानी सैनिक, भारतीय सैनिकों पर लगातार गोलाबारी कर रहे थे इसी चीज को ध्यान में रखते हुए, भारत ने America से एक मदद मांगी थी| भारत ने America से कहा था ,कि America अपने GPS का एक्सेस भारत को दे दे ,ताकि ऊंचाई पर बैठे पाकिस्तानी सैनिकों के Location की ठीक-ठाक जानकारी Indian army को प्राप्त हो जाए, लेकिन America ने भारत को GPS का एक्सेस देने से साफ तौर पर मना कर दिया था क्योंकि America पीछे से Pakistan को सपोर्ट कर रहा था GPS का एक्सेस ना मिल पाने की वजह से भारतीय सैनिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, अपेक्षाकृत भारतीय सैनिक ज्यादा शहीद हुए थे क्योंकि पाकिस्तानी सैनिक ऊपर थे और ,लगातार आगे बढ़ रहे भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी कर रहे थे

तो दोस्तों TATA द्वारा जिस satellite को तैयार किया गया है उसका सबसे यूनिक पहलू यह है कि इसका ground control भारत में ही रहेगा यानी कि Indian army को इसका एक्सेस लेने के लिए किसी अन्य देश के permission की जरूरत नहीं होगी जो arm forces द्वारा निगरानी के लिए आवश्यक Co-ordinates की सीक्रेसी को सक्षम करेगा, इससे पहले monitoring के लिए exact co-ordinates और time, विदेशी vendors के साथ शेयर करना पड़ता था इससे यह भी हो सकता था कि विदेशी vendors उस co-ordinates और टाइम की जानकारी दुश्मन देश को दे दे, यानी कि लगाम पूरी तरह से भारत के हाथ में नहीं होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इस satellite को कंट्रोल करने के लिए Bengalore में control center बनाया जा रहा है control center से ही satellite को रास्ता दिखाया जाएगा इसके साथ-साथ सेना को border समेत अन्य निगरानी करने या target lock करने के लिए जरूरी तस्वीरों को भी control center में process किया जा सकेगा ,जरूरत पड़ने पर satellite, nebour countries के काम भी आ सकता है ,अपने primary defense role के साथ satellite इमेजरी को nebour countries को भी export किया जा सकता है| जानकारी के अनुसार कुछ देशों की ओर से ऑर्डर के लिए TATA Advance System Limited से संपर्क किया गया है |

बेंगलुरु स्थित plant एक वर्ष में ऐसे 25 low earth orbit satellite का प्रोडक्शन कर सकता है, यानी कि भारत अगर चाहे तो आने वाले समय में इस तरह के सैकड़ों satellite अंतरिक्ष में तैनात कर सकता है|  

Post a Comment

Previous Post Next Post