27 साल की उम्र में 9000 करोड़ का मालिक

 

Owner of 9000 cr at the age of 27

भारत में जब भी billionaires की बात होती है तो आपके जहन में भी अंबानी, अडानी, बिरला, मित्तल जैसे नाम आते होंगे बात भी सही है यह सभी देश के सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल है | पता है आपको, भारत में अरबपतियों की संख्या हर साल बढ़ रही है इसमें एक ऐसा शख्स भी शामिल है जिसने बड़ी ही स्पीड के साथ बिजनेस वर्ल्ड में अपनी जगह बनाई है खास बात तो इनकी उम्र है जो आप जानकर जरूर हैरान रह जाएंगे क्योंकि भारत के सबसे Youngest Billionaire के तौर पर लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं आइए आज देश के युवा बिलिनियर से आपकी मुलाकात कराते हैं | इन दिनों देश के सबसे Youngest Billionaire की खूब चर्चा हो रही है जिन्होंने बेहद कम उम्र में अरबों डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी है दावा किया जा रहा है कि 27 साल के युवा बिजनेसमैन पर्ल कपूर ने अपनी कंपनी को सिर्फ ती महीने में 1.1 बिलियन डॉलर यानी या कि करीब 9129 करोड़ के वैल्यूएशन तक पहुंचा दिया है पर्ल कपूर 27 साल के हैं और इनकी कंपनी का नाम z 365 है जिसकी शुरुआत इन्होंने पिछले साल मई 2023 में की थी z 365 एक इंडियन कंपनी है जो blockchain technology और Cyber ​​Secure AI Ecosystem में माहिर है इस कंपनी का हेड ऑफिस United Kingdom में है और भारत में अहमदाबाद गुजरात से कारोबार चल रहा है पर डे अपनी कंपनी को तेजी से आगे बढ़ाया है इस कंपनी ने महज 3 महीने में 1.2 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 9840 करोड़ की वैल्युएशन हासिल की है यह भी दावा है कि jyber 365 भारत और एशिया में सबसे तेजी से बढ़ते यूनिकॉर्न के रूप में उभरा है यूनिकॉर्न का मतलब वह स्टार्टअप कंपनियां जिनका वैल्युएशन 1 अरब डॉलर या उससे अधिक होता है बता दें कि कपूर की टोटल नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर है और उनके पास कंपनी में 90 % की बहुमत हिस्सेदारी है कंपनी के बढ़ते हुए ग्रोथ और आगे के फ्यूचर को देखते हुए S Ram and M Ram Group ने Series A funding में 10 करोड़ $ का बड़ा इन्वेस्टमेंट किया जिसने jyber 365 के Valuation को और बढ़ा दिया jyber 365 का EVM Smart Contract Platform है जो Safety Energy and Sustainability पर फोकस रखता है पर्ल कपूर लंदन की Queen Mary University से ग्रेजुएट है उन्होंने वहां से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में उन्होंने M.Sc किया पर्ल पहले से ही अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते थे ऐसे में उन्होंने AI के बढ़ते क्रेज को देखा और मई 2023 में अपने Entrepreneur Journey की शुरुआत की इसके साथ ही उन्होंने jyber 365 की स्थापना की हालांकि उससे पहले कपूर ने AM PM Store में एक Financial Advisors and Antier Solutions में एक business advisor के रूप में काम किया था वहीं इस कंपनी के शुरू करने से पहले उन्होंने फरवरी 2022 में Billion Pay Technologies नाम की एक कंपनी ओपन की थी

Post a Comment

Previous Post Next Post