पोंगल उत्सव में छात्रा की गायिकी ने बांधा समां…पीएम भी हुए मुरीद

 पोंगल उत्सव में छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी. उसकी गायकी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छात्रा की गायिकी से काफी प्रभावित हुए. पीएम छात्रा को स्टेज से बुलाया और अपनी शॉल उसे भेंट की.

दिल्ली में मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की और पूजा अर्चना की. पोंगल उत्सव के दौरान दक्षिण भारतीय नृत्य के साथ ही गायन की भी प्रस्तुती दी गई. कार्यक्रम में एक छात्रा की गायन शैली ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. पीएम मोदी खुद भी उसे गौर से सुनते दिखाई दिए. गायन खत्म होने के बाद पीएम ने इशारे से स्टेज से छात्रा को बुलाया. पीएम मोदी के पास पहुंचकर छात्रा ने उनके पैर छुए तो वहीं पीएम ने उसे आशीर्वाद दिया साथ ही अपनी शॉल भी उसे भेंट की. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर छात्रा के लिए तालियां बजाकर उसकी हौसला अफजाई की.

Post a Comment

Previous Post Next Post