Unlimited 5G Data Offer: आने वाले समय में फ्री में 5जी इंटरनेट चलाना मुश्किल हो सकता है. Reliance Jio और Airtel 2024 की दूसरी छमाही में अनलिमिटेड 5G ऑफर बंद कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज की कीमत बढ़ने का भी अनुमान है. टेलीकॉम कंपनियां मुनाफा बढ़ाने के लिए ये कदम उठा सकती हैं.
5G इंटरनेट चलाने वाले करोड़ों भारतीय कस्टमर्स को बड़ा झटका लग सकता है. अगर आप मुफ्त में 5G चलाते हैं तो इस साल ये ऑफर खत्म हो सकता है. ऐसा हुआ तो 5G चलाने के लिए लोगों को पैसे देने होंगे. देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio और Airtel अपने अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान को बंद कर सकती हैं. 2024 की दूसरी छमाही में ऐसा किया जा सकता है.
इस साल मोबाइल रिचार्ज करने वाले लोगों की जेब का बोझ भी बढ़ सकता है. ET की रिपोर्ट के मुताबिक नए रिचार्ज प्लान मौजूदा 4G रिचार्ज के रेट से कम से कम 5-10% महंगे हो सकते हैं. एनॉलिस्ट्स के हवाले से बताया गया कि ऐसा करने से मुद्रीकरण को बढ़ावा मिलेगा और रेवेन्यू बढ़ाने में तेजी आएगी.
अक्टूबर 2022 में लॉन्च हुआ 5G
अक्टूबर 2022 में रिलायंस जियो और एयरटेल ने भारत में 5G सर्विस को लॉन्च किया था. तब से दोनों कंपनियां मौजूदा 4G रेट पर ही 5G इंटरनेट की सर्विस दे रही हैं. अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए यूजर्स से अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. हालांकि, अब माना जा रहा है कि फ्री अनलिमिटेड 5G इंटरनेट ऑफर का दौर खत्म हो सकता है.
सिर्फ Jio-Airtel देते हैं 5G सर्विस
देश की दोनों दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां देश भर में 5G सर्विस की कवरेज देने की प्लानिंग कर रही हैं. अब इनका फोकस कमाई बढ़ाने पर रहने वाला है. भारत में 5G की क्रांति लाने का श्रेय भी रिलायंस जियो और एयरटेल को जाता है. देश में 5G सर्विस देने के लिए दोनों कंपनियों ने मोर्चा संभाले रखा. देश भर में करीब 12.5 करोड़ 5G यूजर्स हो गए हैं.
महंगे हो सकते हैं 5G प्लान
2024 के अंत तक भारत में 5G यूजर्स की संख्या 20 करोड़ के पार होने की उम्मीद है. रिलायंस जियो और एयरेटल के 5G प्लान मौजूदा 4G प्लान की तुलना में 5-10 फीसदी महंगे हो सकते हैं. इसके अलावा दोनों कंपनियां 30-40 फीसदी ज्यादा डेटा ऑफर कर सकती हैं, ताकि लोग 5G सर्विस को अपनाएं और मार्केट शेयर भी बढ़ सके.